Other Games

कोलून : चौथी वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। श्रीकांत को अपने से निम्न वरीय जापानी खिलाड़ी केंतो निशिमोतो से मुकाबला था। लेकिन केंतो ने महज 44 मिनट में लगातार दो गेम 21-17, 21-13 से जीतकर श्रीकांत को खिताब के मुकाबले से बाहर कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

विश्व में 11वीं रैंकिंग के निशिमोतो ने इसी के साथ करियर में पहली बार श्रीकांत के खिलाफ जीत दर्ज कर ली। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी तीन बार जापानी खिलाड़ी को हरा चुके थे। इसी वर्ष एशिया चैंपियनशिप में भी श्रीकांत ने निशिमोतो को हराया था। इससे पहले भारत की बड़ी खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल महिला एकल में हारकर बाहर हो चुकी हैं जबकि युगल वर्ग में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है।