स्पोर्ट्स डैस्क : हॉकी विश्व कप का 15वें संस्करण की शुरूआत 13 से होने जा रही है, जो 29 जनवरी तक भारत में खेला जाएगा। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ राउरकेला मेजबानी करेगा। 2018 में हुए आखिरी विश्व कप की मेजबानी भी भुवनेश्वर ने की थी। यानी कि अब भुवनेश्वर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है।
अगर हम हॉकी विश्व कप के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी शुरूआत 52 साल पहले 1971 में हुई थी। भारत सिर्फ एक बार ट्राॅफी उठाने में सफल रहा, तो वहीं पाकिस्तान सबसे ज्यादा चार बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स ने तीन-तीन और जर्मनी ने दो बार विश्व कप पर कब्जा किया है। आइए जानें कब-काैन टीम बनी चैंपियन-
जानें कब और किसने जमाया कप पर कब्जा
साल विजेता उप-विजेता
1971 पाकिस्तान स्पेन
1973 नीदरलैंड भारत
1975 भारत पाकिस्तान
1978 पाकिस्तान नीदरलैंड
1982 पाकिस्तान वेस्ट जर्मनी
1986 नीदरलैंड इग्लैंड
1990 नीदरलैंड पाकिस्तान
1994 पाकिस्तान नीदरलैंड
1998 नीदरलैंड स्पेन
2002 जर्मनी ऑस्ट्रेलिया
2006 जर्मनी ऑस्ट्रेलिया
2010 ऑस्ट्रेलिया जर्मनी
2014 ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड
2018 बेल्जियम नीदरलैंड