Sports

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के विवादित क्रिकेटर रहे हर्शल गिब्‍स स्टार खिलाड़ी थे और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के जबरदस्त बैट्समैन रहे। उनके नाम पर वनडे क्रिकेट के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और यह पारी फैंस हमेशा याद रखेंगे।

नशे में भी ठोके 175 रन
गिब्स के दम पर ही टीम ने वनडे में ये ऐतिहासिक रन चेज किया था। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक इनिंग उन्होंने नशे में खेली थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। लेकिन गिब्स के दमदार बैंटिंग के बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस लक्षय को भी हासिल कर लिया। इस जीत को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे जोरदार जीत माना जाता है। गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया, "उस दिन मैं रात करीब 1 बजे तक एक फ्रेंड के साथ ड्रिंक कर रहा था। अगले दिन जब मैं बैटिंग के लिए आया तो जबरदस्त हैंगओवर था।"

करियर
साल 1996 में भारत के खिलाफ अपने अंतरर्राष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गिब्‍स ने कुल 90 टेस्‍ट खेले जिसमें उन्‍होंने 41.95 की औसत से 6167 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 14 शतक और 26 अर्धशतक निकले। वहीं एकदिवसीय मैचों की बात करें तो उनके नाम 248 मैचों में 36.13 की औसत से 8094 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्‍होंने 21 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। गिब्‍स ने 23 टी-20 मैच भी खेले जिसमें उन्‍होंने 400 रन बनाए।