स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। हसन अली ने अगस्त 2019 में भारतीय महिला सामिया आरज़ू से शादी की थी। हसन अली इस समय दक्षिण अफ्रीका टूर पर हैं और इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए कहा, “अल्लाहुमिलाह! अल्लाह ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है। हमारे परिवार में आपका स्वागत है मेरी राजकुमारी। मेरी इच्छा है कि यह नन्ही परी बेबी परी के सपने शानदार हों और सर्वशक्तिमान हमेशा उसके साथ चलकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसके साथ रहे। अमीन, कृपया अपनी दुआ में याद रखें।
सामिया हरियाणा के मेवाड़ की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अमीरात एयरलाइंट्स में फ्लाइट इंजीनियर है और उनका परिवार दिल्ली में रहता है। हसन चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय महिला से शादी की है। इससे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय महिला से शादी कर चुके हैं।