Sports

नई दिल्ली : हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी स्टार खिलाड़ियों का मानना है कि महिला आईपीएल से नई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बदलाव में ढलने में मदद मिलेगी। पहले महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में करने की तैयारी है। इसमें राष्ट्रीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत और सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति सहित देश की शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा विदेशी महिला स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। 

लड़कियां आईपीएल में खेलेंगी तो...
हरमनप्रीत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्ल्यूज' पर कहा, ‘‘आईपीएल उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच होगा जो काफी अच्छी हैं। आपको पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रातों-रात अपना रवैया और मानसिकता नहीं बदली जा सकती। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आईपीएल में जब उन्हें विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा तो उन्हें मंच मिलेगा, उन्हें समझ आएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है।'' हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘इसलिए जब वे भारतीय टीम के लिए खेलेंगी तो उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा क्योंकि अभी जो खिलाड़ी घरेलू टीम से चुनी जाती हैं, मैं कभी कभी देखती हूं कि उन्हें पता ही नहीं होता कि अपनी रणनीति में बदलाव कैसे करना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस खाई को पाटने में टूर्नामेंट बड़ी भूमिका निभाएगा। इसलिए आगामी वर्षों में जब लड़कियां आईपीएल में खेलेंगी तो हमें उनके प्रदर्शन में बड़ा बदलाव नजर आएगा। '' 

PunjabKesari

घरेलू क्रिकेटरों को बहुत फायदा होगा
भारतीय महिला टीम ने पिछले साल में काफी प्रगति की है। टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला में हराया, राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता और इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराकर एतिहासिक क्लीन स्वीप किया। इसके अलावा टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप जीता। स्मृति ने महिला आईपीएल की तुलना द हंड्रेड और डब्ल्यूबीबीएल (महिला बिग बैश लीग) जैसी लीग के साथ की। उन्होंने बात की कि किस तरह इन लीग से वहां की घरेलू खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट को लेकर हम बात करते हैं कि किस तरह इससे बैंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी। लेकिन असल में तथ्य यह है कि इससे घरेलू क्रिकेटरों को बहुत फायदा होगा क्योंकि इस तरह की लीग में खेलने के अनुभव से महिला क्रिकेट में काफी चीजों का हल निकलेगा।'' स्मृति ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि बिग बैश और द हंड्रेड से कैसे क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की घरेलू ढांचे को फायदा मिला है।'' 

महिला क्रिकेट में काफी चीजें बदल जाएंगी
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे असल में खुशी है कि भारतीय टीम को महिला आईपीएल से काफी फायदा होगा। इससे घरेलू स्तर पर खेलने वाली लड़कियों को भी फायदा होगा।'' बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि महिला आईपीएल भारत में खेल को नए स्तर पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘महिला आईपीएल से भारत में महिला क्रिकेट में काफी चीजें बदल जाएंगी। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मंच होगा जबकि भारतीय टीम ने विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेलों जैसे सभी बड़े टूर्नामेंटों में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।''