Sports


पोलैंड ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर दो ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें पोलिश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 8 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए 2754 अंको के साथ 3 स्थानो का सुधार करते हुए विश्व में 16 वां स्थान हासिल कर लिया । कुछ दिनो  पहले ही विश्वनाथन आनंद 2765 अंको के साथ विश्व टॉप 10 में एक बार फिर जगह बनाते हुए 9वे स्थान पर पहुँच गए है । अगर हरिकृष्णा अपना यूं ही खेल जारी रखते हुए तो बहुत संभव है की इतिहास में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी विश्व टॉप 10 में जगह बना ले । इनके बाद भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती 2718 अंको पर है । 
पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरीकृष्णा नें पोलैंड के ग्रांड मास्टर हेबेरेला बार्लोमीज को क्वीन गेंबिट डिकलाइन ओपनिंग में 50 चालों में पराजित किया तो पोलैंड के ही अन्य ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर मिस्टा को काले मोहरो से मार्शल ओपनिंग में 114 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में मात देते हुए दूसरी शानदार जीत दर्ज की है । अभी उन्हे 2 और मुक़ाबले खेलने है तो देखना होगा की क्या वह शीर्ष 10 मेँ जगह बनाएँगे । 

Live Chess Rating 

PunjabKesari