Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई अब सीधा फाइनल में पहुंच गई है। यह 10वीं हार हुआ है जब चेन्नई की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच हो। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन गुजरात की टीम 157 रनों पर ही ढेर हो गई। उनके लिए शुबमन गिल ने 42 तो राशिद ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। 

कप्तान हार्दिक पांड्या 8, मोहम्मद शमी 5, डेविड मिलर 4 और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नाबाद सात रन बनाए। दर्शन नालकंडे खाता नहीं खोल सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। तुषार देशपांडे को एक विकेट मिली।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 7 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि उनके धुरंधर शिवम दुबे व अजिंक्या रहाणे नहीं चले। दुबे 1 रन बना सके तो इस सीजन के शुरूआती मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग कर चुके रहाणे 10 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए। डेवोन कोनवे ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए। एमएस धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। गुजरात के लिए मोहित शर्मा व मोहम्मद शमी ने 2-2, जबकि दर्शन नालकांडे, राशिद खान, नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।

धोनी की कप्तानी में अब टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। दूसरी ओर, गुजरात इस हार के बाद बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिलेगा। वह 26 मई अमहादाबद में क्वालिफायर-2 में खेलेगी। वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। मुंबई और लखनऊ के बीच बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना