Sports

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों ने अब तक 21 मैच खेले हैं जिसमें कोलकाता ने सर्वाधिक 14 मैच जीते हैं। कोलकाता की तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से उमेश यादव के हाथों होगी। उमेश भले ही इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हैदराबाद के पास दो ऐसे बल्लेबाज है जिनके खिलाफ उमेश अपनी लय भूल जाते हैं। देखें रिकॉर्ड-

उमेश यादव बनाम
केन विलियमसन : 69 रन, 35 गेंद, 1 विकेट, 197 स. रेट
राहुल त्रिपाठी : 62 रन, 28 गेंद, 0 विकेट, 221 स. रेट
निकोल्स पूरण : 7 रन, 5 गेंद, 0 विकेट, 140 स. रेट
अभिषेक शर्मा : पहली बार खेलेंगे
एडेन मार्कराम : 7 रन, 8 गेंद, 1 विकेट, 87.5 स. रेट

आंकड़े ईशारा करते हुए हैं कि राहुल त्रिपाठी और केन विलियमसन के खिलाफ उमेश अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। इनके खिलाफ इनकी स. रेट औसतन 210 है। खास बात यह है कि हैदराबाद के लिए विलियिमसन के साथ त्रिपाठी अभी अच्छी फॉर्म में चल रही है। 

 

यह भी पढ़ें : - रिंग गर्ल Jiselle Arianne का रूस के प्रेसिडेंट पुतिन को चैलेंज- मेरे साथ लड़कर दिखाओ

 

Sports

 


देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख डार, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।


यह भी पढ़ें : - रेसिंग ट्रैक पर वापसी करना चाहती है पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी, बोली- डर है लोग मुझे...

 

Sports

 


ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई का रिकॉर्ड
कुल मैच- 8
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच - 2
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते - 6
पहली पारी का औसत स्कोर- 157
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 147
उच्चतम कुल रिकॉर्ड- 209/4 (20 ओवर)
सबसे कम कुल रिकॉर्ड- 96/10 (17.4 ओवर)
चेज किया गया उच्चतम स्कोर - 199/3 (18.4 ओवर)
न्यूनतम स्कोर का बचाव- 186/5 (20 ओवर) 


यह भी पढ़ें : - साइकिल रेस जीतने पर महिला चैम्पियन को मिला Gift Box, बीच में था यह आपत्तिजनक सामान

Sports