Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व के 20 जूनियर खिलाड़ियों के बीच जूलियस बेर शतरंज टूर के  दूसरे टूर्नामेंट “गेलगंड चैलेंज “ में तीसरे दिन के खेल के बाद भारतीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा 11.5 अंक बनाते आधे अंक के अंतर से दूसरे स्थान पर चल रहे है और उनसे आगे जर्मनी के विन्सेंट केमर 12 अंक लेकर बने हुए है तो अगर आखिरी चौंथे दिन प्रग्गानंधा उन्हे पीछे छोड़ते है तो एक बार फिर वह इस टूर के विजेता बन सकते है । चौंथे दिन हुए पाँच मुकाबलो में प्रग्गानंधा नें 3.5 अंक बनाए। यूएसए की यीप क्रसिया 10.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है । हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन और गुकेश नें अच्छा खेल दिखाते हुए 10 अंक बनाकर सयुंक्त चौंथा स्थान हासिल कर लिया है । अंतिम दिन चार राउंड खेले जाएँगे ।