सिंगापुर ( निकलेश जैन ) फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का आठवां मुक़ाबला अब तक के सबसे रोमांचक खेलो में से एक था। यह खेल शुरू से अंत तक संघर्ष से भरा हुआ था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कई अवसरों का फायदा उठाने की कोशिश की, और अंत में यह एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ, सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें आज इंग्लिश ओपनिंग से शुरुआत की और गुकेश नें खेल की सातवीं चाल में ही राजा के ओर से एक प्यादा चलकर डिंग को चौंकाया और समय में करीब 40 मिनट की बढ़त बना ली हालांकि खेल की 22वीं चाल और 25वीं चाल में डिंग की हाथी की और ऊंट की गलत चाल नें गुकेश को बढ़त बनाने का मौका दे दिया पर खेल की 26वीं और 28वीं चाल में गुकेश से घोड़े और ऊंट की गलत चाल हुई और खेल उनके हाथ से निकलकर डिंग के हाथो में चला गया और इसके बाद हुआ जो लंबे समय तक शतरंज इतिहास में याद रखा जाएगा , गुकेश के पास दो अतिरिक्त प्यादा थे और वह हाथी के बदले घोडा लेकर खेल रहे थे और डिंग ने उन्हे ड्रॉ का प्रस्ताव एक ही चाल तीन बार चलते हुए दिया पर गुकेश नें वह प्रस्ताव स्वीकार नहीं करके दुनिया को चौंका दिया , उन्होने खतरा उठाया और खेल को जारी रखा हालांकि बेहद रोचक स्थिति में डिंग वजीर लड़ने में कामयाब हो गए और बाजी 51 चालों में बेनतीजा रही ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुकेश नें कहा, मुझे लगा कि मेरी चाल जीत रही थी, लेकिन मैंने उनके वजीर की एक चाल नहीं देख पाया । अगर मैंने यह देखा होता तो शायद थोड़ा और सोचता।"
डिंग लिरेन ने कहा कि वह परिणाम से खुश हैं, "वह मुझसे बेहतर खेले, लेकिन फिर उन्होंने कुछ अहम गलतियाँ कीं और मुझे खेल में वापस आने का मौका मिल गया।"
गुकेश ने अपनी ओपनिंग पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूँ, मेरे कोच गाजेवस्की और सभी कोचों को। वे शानदार काम कर रहे हैं।"