मोनाको ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री 2024-25 के चौथे दौर में रूस की कटेरिना लागनो ने धमाकेदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस दौर में चार मुकाबले ड्रॉ रहे, जबकि इस दौर की एकमात्र निर्णायक बाजी रूस की कटेरिना लागनो और जर्मनी की एलिसाबेथ पैहत्ज़ के बीच हुई। लागनो ने क्वींस गैम्बिट डिक्लाइंड ओपेनिंग में एक नयी चाल चली, जिससे खेल में शुरुआती बढ़त मिली। खेल के मध्य में एक प्यादे के बलिदान ने काले की रक्षात्मक रणनीति को कमजोर कर दिया इसके बाद पैहत्ज़ को लगातार समय संकट का सामना करना पड़ा और 27वीं चाल के बाद उन्होंने निर्णायक गलती कर दी, जिसके बाद लागनो ने खेल जीतकर टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गईं।
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच हुआ मुकाबला सेमी-स्लाव ओपनिंग के साथ शुरू हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने बेहद सटीक खेल दिखाया, जिसमें हंपी ने शुरुआती बढ़त बनाई और 9वीं चाल तक उनके पास 20 मिनट का समय लाभ था। हालांकि, स्थिति संतुलित होने के बाद खेल ड्रॉ की ओर बढ़ गया। इसे ड्रॉ के साथ हम्पी अब 2.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।
चौथे दौर के प्रमुख परिणाम:
रूस की अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना नें चीन की झोंगयी तान से , स्पेन की सरासादात खादेमालशरीह नें मंगोलिया की बटखुयाग मंगुन्तूल से , कज़ाकिस्तान की बिबिसारा असौबायेवा नें भारत की हरिका ड्रोनावल्ली से ड्रॉ खेला ।