Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत की महनतम महिला शतरंज खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर हम्पी कोनेरु ने आज फीडे महिला सर्किट सूची में पहला स्थान बना लिया है और अगर वह इसे वर्ष के अंत तक बनाए रखती है तो वह अगले साल होने वाले फीडे कैंडिडैट में सीधे जगह बना लेंगी । कोनेरु हम्पी को अभी अभी सम्पन्न हुई फीडे महिला ग्रां प्री श्रंखला के बाद पहले दो स्थानो में जगह नहीं मिली थी और वह कैंडिडैट में जगह बनाने से चूक गयी थी और चीन की जु जिनर और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें कैंडिडैट में जगह बना ली थी लेकिन ग्रांड प्री श्रंखला में मिले चौंथे स्थान पर रहने के कारण मिले 60 अंको और पिछले साल के अंत में विश्व रैपिड का खिताब जीतने से मिले 88 अंको के चलते हम्पी 148 अंको के साथ फीडे महिला सर्किट में पहले स्थान पर चल रही है । दूसरे स्थान पर कायम चीन की जु जिनर जो हम्पी से 16 अंक पीछे है वह पहले ही कैंडिडैट में जगह बना चुकी है और ऐसे में तीसरे स्थान पर कायम चीन की तान ज़्होंगायी से हम्पी 45 अंक आगे चल रही है । हम्पी के पास इसी साल भारत में होने वाले विश्व कप में भी शीर्ष 3 में आकर सीधे कैंडिडैट में जगह बनाने का मौका होगा ।