बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला कप 2025 के पहले राउंड के टाईब्रेक मुक़ाबले में भारत की महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रियंका के ने अपने खेल जीवन की एक बेहतरीन जीत दर्ज की उन्होने हंगरी की ग्रांडमास्टर ज़सोका गाल को रोमांचक टाईब्रेक मुकाबले में 5-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
प्रियंका ने पहले 15+10 मिनट के रैपिड मुकाबले में जीत के साथ दिन की शुरुआत की। हालांकि दूसरे मुक़ाबले में उन्होंने मजबूत स्थिति गंवा दी और खेल उनके हाथ से चला गया। इसके बाद दोनों 10+10 मिनट के मुक़ाबले ड्रॉ रहे। निर्णायक 5+3 मिनट के ब्लिट्ज मुकाबलों में प्रियंका ने दोनों बाज़ियाँ जीतकर मैच अपने नाम किया। अब राउंड 2 में उनका मुकाबला पोलैंड की इंटरनेशनल मास्टर क्लाउडिया कुलोन से होगा।
प्रियांका का खेल विश्व कप के टाईब्रेक में स बार के मुकाबलों में सबसे लंबे समय तक चलने वाला मुक़ाबला रहा और उनकी जीत इसीलिए भी खास रही क्यूंकी उनकी विरोधी ना सिर्फ बेहद अनुभवी बल्कि प्रियांका के मुक़ाबले 300 से अधिक फीडे रेटिंग की खिलाड़ी है और कई बार शतरंज ओलंपियाड खेलने का अनुभव रखती है ।
अब राउंड के मुकाबलों में ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली ,नंधिधा पी वी से ,इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राऊत ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल खेलते हुए नजर आएंगी ।