Sports

मॉस्को ( निकलेश जैन ) फीडे महिला स्पीड शतरंज के सुपर फ़ाइनल मे कौन पहुंचेगा इस पर अब दो खिलाड़ी रूस की गुनिना वालेंटीना और उक्रेन की अन्ना उशेनिना का दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है  क्यूंकी पहले ग्रां प्री मे उशेनिना नें गुनिना को हराकर खिताब जीता तो इस बार गुनिना नें उशेनिना को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों ही खिलाड़ी ओवर ऑल रैंकिंग मे अब 20 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है । 
उक्रेन की उशेनिना, जो 2012-13 में क्लासिकल विश्व चैंपियन थी, ने पहले ग्रां प्री फाइनल में गुनिना को 7-4 से हराकर पहला चरण जीताथा । और उस मुक़ाबले मे गुनिना कभी भी मुक़ाबले मे नजर नहीं आई थी । लेकिन इस बार दूसरे ग्रां प्री के फाइनल मे जबकि ऐसा लग रहा था की इतिहास खुद को दोहराएगा, क्यूंकी शुरुआत में एक बार फिर उशेनिना नें बढ़त बनाई थी और लेकिन गुनिना ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बुलेट मुक़ाबले  में पछाड़ दिया, जिससे स्कोर 7-5 से उसके पक्ष में हो गया। 
बुधवार को ग्रां प्री का तीसरा चरण  शुरू होगा, यह 8-12 जुलाई तक चलेगा