पुणे ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज इतिहास में दूसरी बार फीडे महिला ग्रांड प्री का आयोजन हो रहा है इस बार यह आयोजन पुणे में हो रहा है जबकि इससे पहले यह आयोजन दो साल पहले नई दिल्ली में हुआ था । विश्व शतरंज चैंपियनशिप महिला साइकल का यह हिस्सा है और यह फीडे ग्रां प्री सीरीज का इस सत्र का पाँचवाँ आयोजन है । भारत के मेजबान होने के चलते यह पहला मौका है जब कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख एक साथ इसमें प्रतिभागिता कर रही है
पहले दो राउंड के बाद भारत की दिव्या देशमुख नें लगातार दो जीत दर्ज करते हुए चीन की जू जिनर के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । दिव्या नें पहले राउंड में बुल्गारिया की सलिमोवा नुर्ग्युल और दूसरे राउंड में हमवतन आर वैशाली को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की है वहीं चीन की जू जिनर नें पहले राउंड में भारत की हरिका द्रोणावल्ली और दूसरे राउंड में मंगोलिया की मुंगुनटूल बत्ख्युग को पराजित करते हुए दो जीत दर्ज की है ।
9 राउंड के इस आयोजन में पहले दो राउंड के बाद दिव्या और जिनर 2 अंक , रूस की पोलिना शुवालोवा 1.5 अंक , भारत की कोनेरु हम्पी ,मंगोलिया की मुंगुनटूल 1 अंक बनाकर खेल रही है