Sports

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रांड प्रिक्स 2022 की शुरुआत के साथ ही सबकी नजरे इस बात पर रहेंगी की फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए दो स्थानो के लिए कौन से खिलाड़ी जगह बना पाते है । वैसे तो यूएसए के लेवोन अरोनियन , रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , यूएसए के हिकारु नाकामुरा और वेसली सो जैसे खिलाड़ी अनुभव और रेटिंग के आधार पर मजबूत दावेदार है पर भारत की उम्मीद विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा पर टिकी हुई है अब देखना होगा की क्या ये दोनों खिलाड़ी अपने वर्ग मे शीर्ष स्थान हासिल कर पाएंगे ।

PunjabKesari

चार पूल मे हर खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर छह राउंड खेलेगा ,विदित और हरिकृष्णा क्रमशः अरोनियन और अलेक्सी शिरोव के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे । विश्व शतरंज संघ नें प्रतियोगिता के राउंड पेयरिंग की घोषणा कर दी है । प्रतियोगिता मे रूस के 5 , यूएसए के 4 , भारत से 2 , जबकि हंगरी ,फ्रांस , पोलैंड ,जर्मनी और स्पेन से 1-1 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । विदित के सामने टाटा स्टील के अंतिम राउंड के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अपनी पहली फीडे ग्रां प्री में यहाँ फिर से एक नयी शुरुआत करने की चुनौती रहेगी । वहीं पेंटाला हरिकृष्णा भी फीडे ग्रां प्री के अपने पुराने अनुभव को भुलाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे