Sports

कांति मनसीस्क,रूस ( निकलेश जैन ) में फीडे विश्व कप शतरंज चैंपियनशिप में आज अजरबैजान के तैमूर रद्ज्बोव फ़ाइनल पहुँच गए है ,उन्होने खिताब के बड़े दावेदार फ्रांस के विश्व नंबर चार मेक्सिम वाचेर लागरेव को पराजित करते हुए ना सिर्फ फ़ाइनल में जगह बना ली है बल्कि फीडे कैंडीडेट्स में भी अपना स्थान पक्का करने वाले अमेरिका के फबियानों करूआना के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । सिमीट्रिकल इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में मेक्सिम खेल की चाल में अपने राजा को सुरक्षित करते हुए भारी भूल कर बैठे और तैमूर नें उनके राजा के ओर आक्रमण कर दिया बचाव करते हुए मेक्सिम को एक प्यादा गवाना पड़ा और यही अंत में उनकी हार का कारण बना और 45 चालो में उन्होने अपनी हार स्वीकार कर ली ।पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने की वजह से तैमूर नें  मेक्सिम को 1.5-0.5 से हराकर  पहली बार विश्व कप फ़ाइनल में जगह बना ली । हालांकि तैमूर को  अभी अपने विरोधी का नाम जानने के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा ।

PunjabKesari

दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में चीन के दो युवा खिलाड़ियों डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा और अब ऐसे में उन्हे कल टाईब्रेक के सामना करना होगा और जीतने वाला खिलाड़ी फ़ाइनल खेलेगा । साथ ही फ़ाइनल में पहुंचे वाला खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट्स मे जगह तीसरा खिलाड़ी बन जाएगा ।

Semifinal. Results.

Download PGN

      

G1 G2 R1 R2 r3 r4 B1 B2 SD Tot

Semifinal Match 01

Ding Liren (CHN)

1/2 1/2               1

Yu Yangyi (CHN)

1/2 1/2               1

Semifinal Match 02

Vachier-Lagrave Maxime (FRA)

1/2 0               0.5

Radjabov Teimour (AZE)

1/2 1               1.5