Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत में पहली बार होने जा रहे 44वे शतरंज ओलंपियाड में करीब 190 देशो की प्रतिभागिता की खबर नें भारत में इसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ा दी है तो आइये हम आज जानेंगे शतरंज ओलंपियाड के बारे में कुछ रोचक बाते :- 

  • शतरंज ओलंपियाड दुनिया में किसी एक खेल के मामले में सबसे बड़ा खेल आयोजन है
  • इसमें 4 खिलाड़ियों की टीम बोर्ड क्रम के आधार पर सामने वाली टीम से मुक़ाबला खेलती है और जीतने वाली टीम को कम से कम 2.5 अंक बनाने होते है । हर टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी होता है जिसे टीम मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले बदल सकती है ।
  • पहला अनाधिकृत शतरंज ओलंपियाड पेरिस में 1924 के समर ओलंपिक खेलो के साथ हुआ था बाद में 1927 में लंदन में पहला अधिकृत शतरंज ओलंपियाड शुरू हुआ ।
  • 1950 युगोस्लाविया में हुए 9वे शतरंज ओलंपियाड से लेकर 2018 जॉर्जिया में हुए 43वे शतरंज ओलंपियाड तक इसका आयोजन हर दो वर्ष में लगातार हुआ ।
  • कोविड के चलते पहले 2020 और फिर 2021 में इसका आयोजन रद्द करना पड़ा जिसके कारण  ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया गया । जिसमें भारत ने क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया ।
  • 2022 में रूस के उक्रेन पर हमले के चलते रूस से इसकी मेजबानी छीन ली और फिर भारत ने शतरंज ओलंपियाड की दावेदारी  जीत ली और अब 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 29 जुलाई से भारत के महाबलीपुरम में होगा ।
  • मेजबान होने के कारण भारत महिला और पुरुष दोनों वर्गो में पहली बार दो टीमों के साथ ओलंपियाड में भाग लेगा ।
  • अब तक हुए आयोजन में रूस ( सोवियत यूनियन मिलाकर ) 26 बार स्वर्ण पदक जीत चुका है