Sports

प्राग ( निकलेश जैन ) दुनिया के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में से एक प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवें संस्करण के चौंथे राउंड के बाद भारत के आर प्रज्ञानन्दा और अरविंद चितांबरम दोनों सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । पहले दो राउंड ड्रॉ के साथ शुरुआत करने वाले भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए लय हासिल कर ली है । चौंथे राउंड में टाटा स्टील विजेता प्रज्ञानन्दा के सामने थे फ्रीस्टाइल शतरंज के विजेता जर्मनी के विन्सेंट केमर , काले मोहोरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें फ्रेंच ओपनिंग में 44 चालों में हाथी और ऊंट के एंडगेम में जीत दर्ज की । वहीं लगातार दो जीत दर्ज कर एकल बढ़त पर चल रहे भारत के अरविंद चितांबरम नें यूएसए के सैम शंकलंद से ड्रॉ खेला और चार राउंड के बाद अब प्रज्ञानन्दा और अरविंद दोनों 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । चौंथे राउंड में बाकी सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के सैम शंकलंद, जर्मनी के विन्सेंट केमर , नीदरलैंड के अनीश गिरि और वियतनाम के लिम 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।