Sports

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि प्रशंसक जल्द ही आईपीएल में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट मारते देखेंगे। रैना को विश्वास है कि लंबे अंतराल से क्रिकेट मैदान से बाहर रहने के बावजूद धोनी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। रैना उत्तर प्रदेश में अपने एक ट्रेनिंग केंद्र पर दिल्ली कैपिटल्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ रंत के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। 

रैना के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस और कौशल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रैना ने कहा, ‘मैं उनके साथ चेन्नई में मौजूद था और कोरोना से पहले धोनी ने काफी अभ्यास किया था। उम्मीद है कि प्रशंसक जल्द ही धोनी को हेलीकॉप्ट शॉट मारते देखेंगे। वह आईपीएल के अच्छे ब्रांड एंबेस्डर हैं और एक शानदार क्रिकेटर हैं।' उन्होंने कहा, ‘आप धोनी को सर्वाधिक प्रदर्शन करते देखेंगे। वह आईपीएल के लिए तैयार हैं और यूएई जाकर प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्साहित हैं।' 

रैना ने कहा, ‘आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अनुभव काफी मायने रखता है। यूएई में काफी बड़े मैदान है और हमारे पास टीम में शेन वाटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो दुनियाभर की लीग में खेलते हैं।' उन्होंने कहा, ‘टीम में धोनी के रहने से हमारे पास काफी अनुभव रहेगा। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हम इस हालात में पहले खेल चुके हैं। जैसे ही हम वहां शिविर शुरु करेंगे हमें पता चलेगा कि वहां कैसे काम करना है।'