Sports

नई दिल्ली : विंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टी-20 आई मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने गुरु क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, लुईस के नाम 42 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 100 छक्के हो गए हैं। उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने यह उपलब्धि 49 मैचों में हासिल की थी। यही नहीं लुईस ने सीरीज के दौरान तीन मैच खेले जिसमें 36 की औसत से 110 रन बनाए। खास बात यह रही कि उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाकर आंद्रे रसेल के बराबर रहे।

Evin Lewis, Guru, Chris Gayle, Big Record, fastest 100 sixes in T20i, Cricket news in hindi, sports news, एविन लुईस

टी-20 में सबसे तेज 100 छक्के
42 इविन लुईस
49 क्रिस गेल
57 कोलिन मुनरो
70 एरोन फिंच
72 मार्टिन गुप्टिल

टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के

Evin Lewis, Guru, Chris Gayle, Big Record, fastest 100 sixes in T20i, Cricket news in hindi, sports news, एविन लुईस
147 - मार्टिन गप्टिल
133 - रोहित शर्मा
119 - क्रिस गेल
114 - आयन मॉर्गन
107 - कॉलिन मुनरो
107 - आरोन फिंच
101 - इविन लुईस

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इविन लुईस ने कहा कि स्थिर रहना, गेंद को सीधे बल्ले पर देखना वास्तव में अच्छा था। जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं 2017 से बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं रन बनाते रहना चाहता हूं। मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे लिए घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली सीरीज है और इन टीमों के खिलाफ स्कोर करना बहुत अच्छा लगता है। पाकिस्तान सीरीज में जाने के लिए हमारे पास काफी आत्मविश्वास है, लेकिन हम अति आत्मविश्वास में नहीं पडऩा चाहते और स्मार्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।