जालन्धर : स्विटजरलैंड के स्टार फुटबॉलर ब्लेरिम डीजेमेली की पूर्व पत्नी इरजोना सुलेजमानी फीफा विश्व कप शुरू होने से पहले उनके समर्थन में आ गई है। दरअसल कुछ महीने पहले ब्लेरिम और इरजोना का तलाक हो गया था। इसकी वजह बना था इरजोना द्वारा पति के खिलाफ दिया गया बयान जिसमें उसने कहा था कि वह घर में काफी निराशावादी रहता है। वह उसकी आकांक्षाएं पूरी नहीं कर पाता। शायद फुटबॉलर अच्छे प्रेमी नहीं होते। यह बात ब्लेरिम को जंची नहीं थी। उन्होंने कुछ दिनों बाद ही पत्नी को तलाक दे दिया था। लेकिन अब इरजोना का कहना है कि वह पति का विश्व कप के दौरान खूब स्पोर्ट करेगी क्योंकि वह उसके बेटे का पिता है। 30 साल की इरजोना ने कहा- चाहे हमारी निजी जिंदगी इतनी खुशनुमा नहीं रही लेकिन अब भी मैं दिल से चाहती हूं कि इरजोना अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। वैसे भी इसमें कोई बुराई नहीं है। वह मेरे बेटे लुआन का पिता है।