Sports

लंदन : इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्वकप को स्थगित किये जाने से उन्हें काफी निराशा हुई है। आईसीसी ने कोरोना को लेकर अनिश्चित हालात के कारण न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च 2021 तक होने वाले महिला वनडे विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने का शुक्रवार को फैसला किया था।

महिला विश्व कप के लिए पांच टीमों ने क्वालीफाई किया है और तीन टीमों को और क्वालीफाई करना है। क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट जुलाई 2020 में श्रीलंका में होना था जो कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट अब 2021 में होगा जिसकी तारिख अभी निर्धारित नहीं की गई है। नाइट ने ट्वीट कर कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत ही दुखी हूं। मुझे पता है कि मुश्किल निर्णय अभी लिए जाने हैं और इसमें बहुत काम किया जाना है। लेकिन न्यूजीलैंड में यह संभव था। उम्मीद है कि अगले 12 महीने के लिए महिला क्रिकेट को पीछे ले जाने पर बोडर् कोई बहाना नहीं देगा।'

इससे पहले न्यूजीलैंड ने शनिवार को कहा था कि वह अगले वर्ष महिला वनडे विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित कर सकता था लेकिन उसने आईसीसी के विश्व कप एक वर्ष के लिए स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया था। न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रॉबटर्सन ने कहा था, ‘दुनिया भर में क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक फैसला है। आयोजन समिति सरकार के साथ सुरक्षित विश्व कप आयोजित करने के लिए काम कर रही थी। हम इसे 2021 में आयोजित कर सकते थे लेकिन अब हम 2022 का इन्तजार करेंगे। सरकार के तौर पर हम टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'