Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बर्मिंघम के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार फॉर्म दिखाते हुए जोरदार शतक जड़ा। बाबर इस सीरीज के दौरान पहले दो मैचों में 0, 19 रन ही बना पाए थे। लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। बाबर का यह 14वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियिमसन के 13 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने 139 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 158  रन बनाए। 

सबसे तेज 14 वनडे शतक (पारी)

ENG vs PAK, Babar Azam, Kane Williamson, Big record, England vs Pakistan 3rd ODI, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर आजम

81 - बाबर आजम
82 - मेग लैनिंग
84 - हाशिम अमला
98 - डेविड वॉर्नर
103 - विराट कोहली

वनडे में सर्वाधिक 300+ स्कोर

भारत - 120
ऑस्ट्रेलिया - 111
दक्षिण अफ्रीका - 85
पाकिस्तान - 84*
इंगलैंड - 82

कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक वनडे स्कोर

ENG vs PAK, Babar Azam, Kane Williamson, Big record, England vs Pakistan 3rd ODI, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर आजम

158 : बाबर आजम
141 : ग्रीम स्मिथ
126 : जयवर्धने
126 : रिकी पोंटिंग

इंग्लैंड के खिलाफ 150+ स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पांचवें ओवर में ही फखर जमा (6) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा लिया था। लेकिन इमाम के साथ बाबर ने महत्वपूर्ण साझेदारी की। इमाम ने 73 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदों में आठ चौकों लगाकर 74 रन बनाकर बाबर का बाखूबी साथ दिया। पाकिस्तान 50 ओवरों 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाने में सफल रहा।