Sports

खेल डैस्क : ब्रिस्टल के मैदान पर इंगलैंड के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले खेलने उतरी इंगलैंड ने फिलिप सॉल्ट और विल जैक की बदौलत पहली 8 ओवर में ही 100 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। सोल्ट इस दौरान बेहद खतरनाक नजर आए। उन्होंने 28 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छककों की मदद से 61 रनों का योगदान दिया। जबकि 9वें ओवर में आऊट हुए विल जैक ने 21 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। 10 ओवर खत्म होने तक इंगलैंड ने 2 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।


सबसे तेज 100 श्रीलंका के नाम
वनडे फॉर्मेट के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है जिन्होंने इंगलैंड के खिलाफ साल 2006 में लीड्स के मैदान पर यह रिकॉर्ड बनाया था। इस बेहतरीन मुकाबले में श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में ही 133 रन बना दिए। मैच में इंगलैंड ने पहले खेलते हुए 321 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका ने 373 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। तब उपल थरंगा ने 102 गेंदों पर 109 रन तो सनथ जयसूर्या ने 99 गेंदों पर 152 रन बनाए। 


दोनों टीमों की प्लइंग 11 
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, थियो वैन वोर्कोम, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, विल जैक्स, ज़ैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, सैम हैन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स।