Sports

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने शुक्रवार को कहा कि ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपात राहत कोष में एक महीने का वेतन देंगे। कैब पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुका है जबकि उसके अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पांच लाख रुपए दिए हैं।

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी द्वारा दान की गई राशि 

कैब ने बयान में कहा, ‘मुखर्जी ने भी कैब से उनका एक माह का वेतन पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है।' मुखर्जी विभिन्न क्रिकेट मैदानों के मैदानकर्मियों के लिये पहले ही चावल और दालों की व्यवस्था कर चुके हैं। 

NO Such Result Found