Sports

दुबई ,यूएई ( निकलेश जैन ) 22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का सातवाँ दिन भारत के लिए अच्छा साबित हुआ और अब खिताब के लिए सबसे आगे चल रहे चार खिलाड़ियों मे तीन भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे पहुँच गए है । छह राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी और रूस के टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके के बीच पहले बोर्ड पर बजाई अनिर्णीत रही और इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी 6 अंको पर पहुँच गए पर इसके साथ ही दूसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञानंधा नें यूएसए के व्लादिमीर अकोपियन को लगभग ड्रॉ लग रहे मुक़ाबले में पराजित किया तो तीसरे बोर्ड पर राष्ट्रीय रैपिड चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें कजाकिस्तान के रिनात जुमबाएव को मात देते हुए 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया अब जबकि सिर्फ दो राउंड बाकी है खिताब का निर्धारण इन राउंड मे जीतने वाले खिलाड़ियों पर रहेगा । अर्जुन का सामना राउंड 8 में अरविंद से तो प्रज्ञानंधा का सामना प्रेडके से होगा । हालांकि 5.5 अंक पर खेल रहे अर्मेनिया के अरम हकोबयन ,मिश्र के अदली अहमद और भारत के अभिजीत गुप्ता और एसपी सेथुरमन अभी भी किसी भी उलटफेर की स्थिति में ख़िताबी दौड़ में बने हुए है ।