Sports

लंदन: नोवाक जोकोविच एकतरफा मुकाबले में केविन एंडरसन को हराकर शनिवार को यहां एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे जहां उनका सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया। 
sports news, tennis news hindi, ATP Finals, Novak Djokovik, Title match, Alexander Zvereva, Finals
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को चौथे वरीय एंडरसन को 6-2, 6-2 से हराने के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो सर्वाधित छह बार सत्रांत टूर्नामेंट का खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।
sports news, tennis news hindi, ATP Finals, Novak Djokovik, Title match, Alexander Zvereva, Finals
इससे पहले लंदन के ओ एरेना में 21 साल के ज्वेरेव ने फेडरर को 7-5, 7-6 से हराया जिससे स्विट्जरलैंड के इस महान खिलाड़ी का अपने करियर का 100वां खिताब जीतने का सपना टूट गया। ज्वेरेव के पास अब राउंड रोबिन मैच में जोकोविच के खिलाफ मिली शिकस्त का बदला चुकता करने का मौका है।