Sports

न्यूयार्क: शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने स्टान वावरिंका के खिलाफ पहले दो सेट गंवाने के बाद कोर्ट छोड़ दिया जिससे तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्विटरजलैंड के वावरिंका अमेरिकी ओपन के अंतिम आठ में पहुंच गए। पिछले पांच में से चार ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच को बायें कंधे में चोट लगी थी।वावरिंका ने 2016 अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच को हराया था। अन्य मैचों में रोजर फेडरर ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी जबकि रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 

PunjabKesari
सिनसिनाटी में खिताब जीतने वाले और मांट्रियल तथा वाशिंगटन में उपविजेता रहे मेदवेदेव का सामना वावरिंका से होगा। उन्होंने 118वीं रैंकिंग वाले जर्मन क्वालीफायर डोमिनिक कोफर को 3.6, 6.3, 6.2, 7.6 से हराया। वहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने बेल्जियम के 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को सिर्फ 79 मिनट में 6.2, 6.2, 6.0 से हराकर 13वीं बार अंतिम आठमें प्रवेश किया। अब उनका सामना 78वीं रैंकिंग वाले दिमित्रोव से होगा जिसने आस्ट्रेलिया के 38वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डे मिनोर को 7.5, 6.3, 6.4 से हराया।