Sports

सिनसिनाटी: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि तीसरे वरीय रोजर फेडरर को अमेरिकी ओपन की तैयारियों की इस प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच ने बुधवार को 90 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन के 53 रैंकिंग के पाब्लो कारेनो पर 6-3 6-4 से जीत हासिल की। 

PunjabKesari
सिनसिनाटी में सात बार के चैम्पियन फेडरर पहली बार रूस के आंद्रे रूबलेव से भिड़ रहे थे और उन्हें एक घंटे में 3-6 4-6 से उलटफेर का सामना करना पड़ा। फेडरर विम्बलडन के फाइनल में जोकोविच से हारने के बाद अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे। गत चैम्पियन जोकोविच क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के लुकास पौली से भिड़ेगे जिन्होंने रूस के कारेन खाचानोव को 6-7 6-4 6-2 से पराजित किया। वहीं महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय एशले बार्टी ने एनेट कोंटावेट पर 4-6 7-5 7-5 से जीत हासिल कर डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।