Sports

जालन्धर : आखिरकार आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पोजीशन पर बैठी सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शान से प्लेऑफ में एंट्री मार ली है। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मार्च में हुई निदहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कार्तिक ने तब-तब बेहतरीन पारियां खेलीं जब जब उनकी टीम को उनकी जरूरत थी। ऐसे में वह अब धोनी का फिनिशर स्टाइल चुराते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण मैचों में कार्तिक का बल्ला खूब चला है। टारगेट का पीछा करते वक्त छह बार उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। ऐसा कर वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपनी टीम के लिए नए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। कार्तिक ने इस सीजन दौरान हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 26, राजस्थान के खिलाफ 31 गेंद में 41, चेन्नई के खिलाफ 18 गेंद में 45, आरसीबी के खिलाफ 10 गेंद में 23, राजस्थान के खिलाफ 23 गेंद में 42 तो दोबारा आरसीबी के खिलाफ ही 29 गेंद में 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। वैसे भी आईपीएल में कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह अब तक 166 मैचों में लगभग 27 की औसत से 3341 रन बना चुके हैं। 15 फिफ्टी उनके नाम है। इस आईपीएल में वह 14 मैचों में 54 की औसत से 438 रन बना चुके हैं।