Sports

नई दिल्ली : इस मैच में कुछ भी दाव पर नहीं लगा था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के मैच में महेंद्र सिंह धोनी को खेलते देखने के लिये कोटला स्टेडियम 7 नंबर की पीली जर्सी में डूबा नजर आया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक धोनी की जर्सी पहने स्टेडियम पहुंचे और कई तो पहली बार इस सत्र का कोई मैच देखने आए थे। टॉस के समय धोनी धोनी का शोर गूंजता रहा और चेन्नई की पारी शुरू होने के बाद मैदान पर पीले झंडे और ‘सीएसके सीएसके' चारों तरफ गूंजने लगा। बाकी मैचों की तुलना में मैदान पर दर्शक कम भले ही थे लेकिन उनमें चेन्नई के समर्थकों का ही दबदबा था।


गुरूग्राम से आए आईटी पेशेवर अभिज्ञान मिश्रा ने कहा कि मैंने आज आफिस से छुट्टी ली है क्योंकि मैं किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं छोड़ना चाहता था। कौन जानता है कि फिर कब धोनी को खेलते देखने का मौका मिलेगा। वहीं स्टेडियम के बाहर जर्सी बेच रहे सुरेंदर ने कहा कि बाकी खिलाड़ियों की जर्सी किसी ने मांगी ही नहीं और उनका 7 नंबर जर्सी का स्टॉक तुरंत खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि बाकी मैचों में और भी जर्सी बिक जाती हैं लेकिन आरसीबी के मैच में विराट कोहली और आज धोनी की ही जर्सी की मांग थी। मैं सौ जर्सी लाया था और एक घंटे में बिक गई।


आईपीएल के मूल कार्यक्रम में चेन्नई का कोई मैच दिल्ली में नहीं होना था लेकिन भारत पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद जब लीग बहाल हुई तो चेन्नई का 13वां मैच यहां होना तय हुआ। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अक्षत अपने पिता और दादा के साथ मैच देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं पापा से बोल रहा था कि चेन्नई या जहां भी सीएसके का मैच है, हम देखने चलेंगे लेकिन जा ही नहीं पाए। लेकिन आखिरकार मुझे थाला को देखने का मौका मिल ही गया।