Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जहां टीम को जीताने में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भुमिका रही थी। वहीं, दूसरे वनडे में धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पहले वनडे मैच की तरह ही इस बार भी लोगों को उम्मीद थी कि धोनी का बल्ला नागपूर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बरसेरा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। गौर हो कि पहली बार वनडे इंटरनेशनल में धोनी बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हुए थे। 

केदार यादव के आउट (33वें ओवर की दूसरी गेंद पर) होने के बाद जैसे ही धोनी मैदान में उतरे तो फैंस के चेहरे पर एक अलग की उत्साह था लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी एडम जम्मा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

PunjabKesari

वनडे इंटरनेशनल में पांचवीं बार 0 पर आउट हुए धोनी 

बांग्लादेश, चटगांव, 2004, डेब्यू मैच 
श्रीलंका, अहमदाबाद, 2005
श्रीलंका, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
आस्ट्रेलिया, वाइजैग, 2010 
आस्ट्रेलिया, नागपुर, 2019 

PunjabKesari

नागपुर में काफी अच्छा रहा है धोनी का रिकाॅर्ड

गौर हो कि इस मैदान में धोनी का पिछला रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। अगर पिछले पांच मैचों की बात करें तो धोनी ने 102 की स्ट्राइक रेट के साथ 268 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद तो ये ही थी कि धोनी का बल्ला इस बार भी आग उगलेगा लेकिन ये संभव नहीं हो पाया।