Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है जिस कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी टीम में नहीं हैं। वह इसी दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल कर वापिस स्वदेश लौट आए थे, जिसके बाद वह अपना सारा समय अपने घर वालों के साथ ही बिता रहे हैं।

बहरहाल, धोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रांची के फाॅर्महाउस में अपने कुत्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं। धोनी अपने कुत्तो से बेहद प्यार करते हैं और उनके पास कई नस्ल के डाॅग्स हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''थोड़ा गले लगाना, ट्रेनिंग कराना, कैच प्रैक्टिस कराना और इन सबके बदले में अनकंडीशनल प्यार मिलना। इसका कोई मोल नहीं।''

धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 321 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 78 बार नाबाद रहते हुए धोनी ने 10046 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 67 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 93 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1487 रन बनाए हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानादार रहा है। इसके 175 मैचों में उन्होंने 58 बार नाबाद रहते हुए 20 अर्धशतक की मदद से 4016 रन बनाए थे।