खेल डैस्क : सर्वखाप महापंचायत में पहलवान विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि विनेश फोगाट ने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है और वह इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान की हकदार हैं। सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान का बयान तब आया जब कई खापों ने विनेश फोगाट के लिए 'न्याय' मांगने के लिए हरियाणा के चरखी दादरी में 'सर्व खाप महापंचायत' आयोजित की और उनसे अपने रिटायरमैंट के फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया।
सांगवान ने कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवारत न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हमें ये भी जानना होगा कि उनका वजन अचानक कैसे बढ़ गया। उनके साथ कई लोग गए थे और यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन न बढ़े। खाप नेता सांगवान ने कहा कि उन्हें वे सुविधाएं मिलनी चाहिए जो ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को मिलती हैं। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि फोगाट को 'एक गोल्ड मैडलिस्ट की तरह' सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि पैरिस ओलिम्पिक 2024 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस निर्णय के कारण उनका सिल्वर मैडल निश्चित होने के बावजूद उन्हें पदक नहीं मिल सका। अब यह मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (कैस) के पास है, जो यह तय करेगा कि विनेश फोगाट को सिल्वर मैडल मिलेगा या नहीं।
इस बीच, हरियाणा की कई खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे इस मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर सकते हैं।