Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर से सांसद बने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। वही इंटरनेशनल नंबर से फोन पर मिली इस धमकी के बाद गौतम गंभीर ने पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है। 

PunjabKesari
दरअसल, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने डीसीपी शाहदरा जिले को लिखे पत्र में कहा, मुझे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से मेरे और मेरे परिवार के लिए मौत की धमकी मिल रही है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उसी के लिए एफआईआर दर्ज करें और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

गंभीर ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

PunjabKesari

यूं रहा गंभीर का क्रिकेट करियर
PunjabKesari

आपको बता दें कि अगर गंभीर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे मैच और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए है। 58 टेस्ट में उन्होंने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हुए है। 147 वनडे मैचों में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हुए है। 37 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए हुए है।