स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 32वें मैच में सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की जीत से गुजरात टाइटंस को झटका लगा है और वह शीर्ष स्थान गंवाकर दूसरे नम्बर पर आ गई है। राजस्थान इस हार के बावजूद 8वें स्थान पर बना हुआ है।
राजस्थान के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को सुपरओवर में केएल राहुल ने जीत दिला दी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 12 रन बनाए थे जिसके जवाब में केएल राहुल ने बड़े शॉट लगाकर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। यह दिल्ली की सीजन में पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। इससे पहले मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान ने जयसवाल और नीतीश राणा के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया। अंत के ओवरों में स्टार्क ने मुकाबला सुपरओवर की ओर मोड़ दिया। बता दें कि दिल्ली ने अब तक पांच बार सुपरओवर खेले हैं जिसमें चार बार वह जीतने में सफल रही है।
दिल्ली के अब 6 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं जिससे उसने अंक तालिका में पहला स्थान अर्जित किया है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के 8-8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में बदलाव की वजह से ये टीमें क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवें स्थान पर हैं। केकेआर 3 जीत के साथ छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस, राजस्थान, सनराजइर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स 4-4 अंक के साथ क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें तथा 10वें स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप
निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं और पिछले मैच के मुकाबले अपने खाते में 61 रन जोड़े थे। इससे उनके 6 इनिंग्स में 69.80 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 349 रन हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

पर्पल कैप
नूर अहमद 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 7 मैचों में 171 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं।
