मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हस्सी का मानना है कि एडम जम्पा को भारत में बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला से बाहर करने से इस ऑफ स्पिनर की टेस्ट महत्वकांक्षाओं को करारा झटका लगा होगा। हस्सी ने गुरूवार को ‘सेन रेडियो' से कहा,‘‘उसने (जम्पा) ने बिग बैश लीग शुरू होने से पहले विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिये लाल गेंद का शील्ड मैच खेला था और उसमें उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।''
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड और चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बेली का मानना था कि वह (जम्पा) भारत जाने वाली टीम में होगा।'' हस्सी का मानना है कि अगर जम्पा का चयन होता तो वह भारत में काफी सफल रहता। उन्होंने कहा,‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि एडम (जम्पा) को टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि अगर ऐसा होता तो वह काफी अच्छी गेंदबाजी करता। वह अनिल कुंबले से ज्यादा अलग नहीं है जो भारत के लिए कई वर्षों तक शानदार गेंदबाज बने रहे।''

हस्सी ने कहा,‘‘पूरी तरह से उपमहाद्वीप का चयन, मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करता। लेकिन ऐसा लगता है कि उनके इस तरह बाहर किये जाने से उनकी टेस्ट महत्वकांक्षाओं को गहरा झटका लगा। ''