Sports

जालन्धर : कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत के लिए तीसरे दिन सुबह जहां सतीश कुमार शिवालिंगम ने 77 किलोग्राम वर्ग में 317 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड जीता। वहीं, 85 किलोग्राम वर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक आर वेंकट राहुल ने भी भारतीय दर्शकों को निराश नहीं किया है। भारत ने इन खेलों में यह चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया और पिछले ग्लास्गो कॉमनवैल्थ गेम्स के तीन गोल्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारत को इन खेलों में अब तक कुल छह पदक हासिल हो चुके हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। राहुल ने स्नैच में 151 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 187 किग्रा वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 338 किग्रा वजन उठाया। 
बता दें कि राहुल ने 17 साल की उम्र में कॉमनवैल्थ के यूथ एंड जूनियर श्रेणी में दो गोल्ड मैडल जीते थे। इसी के अलावा 2013 में मलेशिया में हुई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने पदक जीता था। 2017 में कॉमनवैल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने कॉमनवैल्थ 2018 में एंट्री पाई है।