Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने महिला विश्वकप मैच के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने शतक जड़ा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन की पारी खेली तो वहीं मध्यक्रम में हरमनप्रीत ने 109 रन बनाकर भारत के स्कोर को 317 रन पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य है। लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय शुरूआत दी। पर एक विकेट गिरने के बाद पूरी वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह 162 रन पर ढह गई और 155 रन से मैच हार गई।

वेस्टइंडीज (दूसरी पारी)

  • वेस्टइंडीज टीम को 9वां झटका चेडियन नेशन के रूप लगा। वह 19 रन बनाकर रन आउट हो गई। स्नेह राणा ने कोनल को शून्य पर आउट करके वेस्टइंडीज टीम को 162 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने इस मैच को 155 रन से जीत लिया। 
  • अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद को 2 रन पर आउट करके भारतीय टीम को 8वीं सफलता दिलाई।
  • राजेश्वरी गायकवाड़ ने हेनरी को 7 रन पर आउट करके भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज टीम को 7वां झटका आलियाह के रूप में लगा। वह रन चुराने के चक्कर में 4 रन पर आउट हो गई। 
  • पूजा वस्त्राकर ने कैम्पबल को आउट करके भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई। कैप्मबल 11 रन बनाकर आउट हुई।
  • खतरनाक दिख रही हेली मैथ्यूज को स्नेह राणा ने अपना दूसरा शिकार बनाया और वेस्टइंडीज टीम को चौथा झटका दिया। मैथ्यूज ने 36 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।
  • पहला विकेट गिरने के बाद मेघना सिंह ने वेस्टइंडीज टीम को एक और झटका दे दिया। मेघना ने काईसी नाईट को 5 रन पर आउट कर चलता किया। इसके बाद मेघना ने अपना दूसरा शिकार स्टेफनी टेलर को बनाया और भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
  • लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने तोड़ा। आक्रामक तेवर में बल्लेबाजी कर रहीं डायंड्रा डॉटिन 62 रन बनाकर आउट हुई।

भारत (पहली पारी)

  • डॉटिन ने गोस्वामी को 2 रन पर आउट करके भारतीय टीम को 8वां झटका दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम 50 ओवरों में  317 रन बना पाई।
  • शतक बनाकर खेल रही हरमनप्रीत कौर के रूप में भारतीय टीम का 7वां विकेट गिरा। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद सो 109 रन बनाए।
  • भारतीय टीम को छठा झटका पूजा वस्त्राकर के रूप में लगा। मोहम्मद ने उन्हें 10 रन पर आउट कर वेस्टइंडीज को छठी सफलता दिलाई।
  • 290 के स्कोर पर भारतीय टीम को ऋचा घोष के रूप में पांचवा झटका लगा। ऋचा 5 रन बनाकर आउट हुईं।
  • भारतीय टीम को चौथा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना ने 119 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्के की मदद से 123 रन बनाकर आउट हुई।
  • इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने भारतीय टीम के स्कोर 262 तक ले गई। 
  • मोहम्मद ने भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। मोहम्मद ने दीप्ति शर्मा को 15 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
  • भारतीय टीम का दूसरा विकेट कप्तान मिताली राज के रूप में गिरा। मिताली 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनी।
  • पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया ने 49 रन की साझेदारी की। सेलमेन ने यस्तिका की पारी को 31 रन पर खत्म करके भारत को पहला झटका दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

वेस्टइंडीज : डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।