Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का 53वां मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज (1 नवम्बर) दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। किंग्स इलेवन को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीतना जरूरी है। चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ ही पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के अगले में मैच में हारने की भी कामना करनी होगी तभी वह प्लेऑफ में कदम रख पाएगी। वहीं चेन्नई ये मैच अपनी साख के लिए खेलेगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है और इस दौरान सीएसके 13 और किंग्स इलेवन ने 9 बार जीत दर्ज की है। 

पिछला आईपीएल मैच (किंग्स इलेवन बनाम सुपर किंग्स) 

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 अक्तूबर को दुबई में मैच खेला गया था जिसमें सीएसके ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। किंग्स इलेवन ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे जिसके जवाब में ओपनिंग जोड़ी फाफ डु प्लेसिस और शेन वाट्सन 181 रन बनाते हुए 17.4 ओवर में मैच जीतकर वापस लौट आए थे। 

प्वाइंट टेबल में वर्तमान स्थिति 

किंग्स इलेवन पंजाब इस समय पांचवें स्थान है। पंजाब ने 13 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं। 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अंतिम स्थान पर है और उसने 13 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं। 

पिछले पांच मैच 

चेन्नई ने पिछले पांच मैचों में मात्र 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 

किंग्स इलेवन ने 4 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है लेकिन पिछला मैच उसे गंवाना पड़ा था। 

बेस्ट परफार्मर खिलाड़ी 

टाॅप स्कोरर 

केएल राहुल (KXIP) - 641

फाफ डु प्लेसिस (CSK) - 401

मयंक अग्रवाल (KXIP) - 398

निकोलस पूरन (KXIP) - 351

अंबाती रायडू (CSK) - 329 

टाॅप गेंदबाज 

मोहम्मद शमी (KXIP) - 20

सैम करन (CSK) - 13

रवि बिश्नोई (KXIP) -12

दीपक चाहर (CSK) - 12

मुरुगन अश्विन (KXIP) - 10