नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महानतम गेंदबाजों में से एक ब्रैट ली के नाम अपने डैब्यू टेस्ट मैच की पहली ही ओवर में विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैट ली ने दिसंबर 1999 में भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। ली ने अपने पहले ओवर में एक विकेट लिया, जब उन्होंने अपनी चौथी डिलीवरी पर सद्यगोपन रमेश को बोल्ड किया। उन्होंने छह गेंदों में तीन विकेट लेने से पूर्व, अपने पहले ही स्पेल में राहुल द्रविड़ का विकेट भी लिया। आइए ब्रैट ली के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े अहम रिकॉर्ड और लम्हों को-
दुनिया में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी
ब्रैट ली के नाम पर क्रिकेट जगत में दुनिया में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। ब्रैट ली ने वनडे क्रिकेट में 160.1 किलोमीटर प्रति घंटा (99.9 मील प्रति घंटा) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इस मामले में शोएब अख्तर 100.3 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर पहले नंबर पर हैं।
2003 क्रिकेट विश्व कप में की शानदारी गेंदबाजी
2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख हथियार थे। उन्होंने 83.1 ओवरों में 17.90 की औसत से 22 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा वास (23 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
इसी साल पिता बने हैं ब्रैट ली
ली ने जून 2006 में एलिजाबेथ केम्प से शादी की थी। उनका प्रेस्टन चाल्र्स नामक बेटा है, जिसका जन्म नवम्बर 2006 को हुआ। लेकिन, शादी के दो साल बाद अगस्त 2008 में ली ने केम्प से तलाक ले लिया। इसके बाद ली ने लाना एंडरसन के साथ 2014 में शादी की थी। शादी से उनके इसी वर्ष एक बेटा हुआ है।
रॉकस्टार भी हैं ब्रैट ली
ब्रैट ली को क्रिकेट के साथ सिंगिग का भी शौक हैं। वह ली, रॉक बैंड सिक्स एंड आउट का हिस्सा हैं। बैंड, उनके भाई शेन और पूर्व न्यू साउथ वेल्स के क्रिकेट खिलाड़ी ब्रैड मॅकनमारा, गेविन रॉबर्टसन और रिचर्ड ची क्वी से बना है। ली बैंड के लिए बेस गिटार बजाते हैं। 2006 में उन्होंने भारतीय गायिका आशा भोंसले के साथ एक गीत ‘यू आर द वन फॉर मी’ भी गाया था। 2008 में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म विक्टरी की।
यूनिइंडियन मूवी में किया काम
ब्रैट ली ने इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘यूनिइंडियन’ में तनिष्ठा चटर्जी के साथ भी काम किया। फिल्म की शूटिंग सिडनी में हुई थी। इसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री टोनी एबॉट ने 4 सितंबर 2014 को की थी।
ब्रैट ली के कुछ रिकॉर्ड
पहले ऐसे गेंदबाज जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक ली।
ब्रैट ली ने 55 मैच में 100 वनडे विकेट लिए। चौथे सबसे तेज बॉलर
ब्रैट ली ऑस्टे्रलिया की ओर से वनडे में सर्वाधिक विकेट (380) लेने वाले गेंदबाज हैं।
ब्रैट ली के पुरस्कार