Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे की नाबाद 92 रनों की पारी की मदद से 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि कॉनवे इस मैच में ऑरेंज कैप तक पहुंचते-पहुंचते मात्र 9 रनों से चूक गए।

कॉनवे ने यह 92 रन मात्र 52 गेंदों में बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छ्क्का निकला। मगर वह इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज से फाफ डु प्लेसिस से मात्र 9 रन से चूक गए। आईपीएल 2023 मे ऑरेंज कैप इस समय फाफ डु प्लेसिस के पास है, उन्होंने इस सीजन अब तक 8 मैचों में कुल 422 रन बनाए हैं। वहीं कॉनवे के नाम 9 मुकाबलों में कुल 414 रन हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ तीसरे स्थान पर हैं।


आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1 फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) - 422 रन (8 मैच, 5 अर्धशतक)
2. डेवोन कॉनवे (सीएसके) - 414 रन (9 मैच, 5 अर्धशतक)
3. रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके) - 354 रन (9 मैच, 2 अर्धशतक )
4, शुभमन गिल (जीटी) - 333 रन (8 मैच, 3 अर्धशतक)
5. विराट कोहली (आरसीबी) - 333 रन (8 मैच, 5 अर्धशतक)