स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रोजा ना रखने पर समर्थन किया है। शमी की भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने वाली फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया।
विवाद तब शुरू हुआ जब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मोहम्मद शमी को रोजा न रखने के लिए 'अपराधी' कह डाला। इसके बाद शमी के परिवार वाले और कोच ने उनका समर्थन किया। अब शमी के समर्थन में उतरते हुए शमा मोहम्मद ने कहा कि इस्लाम में कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा।
शमा ने कहा, 'इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात होती है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वे अपने घर पर नहीं हैं। वे एक ऐसा खेल खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा...आपके कर्म ही सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। यह (इस्लाम) एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है।'