Sports

बार्सिलोना ,स्पेन ( निकलेश जैन ) सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के छठवे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन को पराजित करते हुए रूस के अलेक्सींको किरिल नें एकल बढ़त बना ली है । पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अलेक्सींको किरिल नें सिसिलियन ओपनिंग मे 35 चालों में मुरली को हार मानने पर विवश कर दिया । इस जीत के बाद अब अलेक्सींको किरिल 6 अंको पर अकेले खिलाड़ी है । दूसरे बोर्ड पर यूएसए के नीमन हंस मोके और अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल के बीच बाजी अनिर्णीत रही जबकि तीसरे बोर्ड पर अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन नें रूस के अंटोन डेमचेंकों को पराजित करते हुए 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर जगह बना ली है ।