Sports

नई दिल्लीः महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन एक खास रिकाॅर्ड कायम किया है। चेन्नई की टीम हैदराबाद के खिलाफ एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाए। चेन्नई ने शेन वाटसन के नाबाद 117 की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर तीसरी बार ट्राॅफी जीती।  

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में चेन्नई ने फाइनल सहित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जो आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, आईपीएल इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ, जब एक सीजन में दो टीमें चौथी बार एक-दूसरे से भिड़ीं। पिछले सीजन में पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक तीन मैच जीते थे, जबकि एक मैच जो खिताबी मुकाबला था मुंबई इंडियंस जीतने में कामयाब रही। 

1. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (22 अप्रैल)- चेन्नई ने हैदराबाद को 4 रनों से हराया

2. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (13 मई)- चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

3. वानखेड़े स्टेडियम (22 मई)- क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया

4. वानखेड़े स्टेडियम (27 मई)- फाइनल मुकाबले मे चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया