Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) फीडे सर्किट 2024 का हिस्सा चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में आज खेले गए चार मुकाबलों में आज फिर दो बाजियों के परिणाम आए जबकि दो बाज़ियाँ बेनतीजा रही । कल जीत के साथ अपने टूर्नामेंट का आरंभ करने वाले भारत के अर्जुन एरीगैसी के सामने यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी और दो बार के विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन थे , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें क्यूजीडी ओपनिंग में अपने हाथी की चौंकाने वाली चाले चली और एक समय वह काफी बेहतर स्थिति में पहुँच गए थे पर उसके बाद अरोनियन के वजीर से अपने वजीर की अदला बदली नें खेल को बराबरी अपर ला दिया और 36 चालों में खेल बराबरी पर समाप्त हुआ । वहीं कल अर्जुन से एक बेहतर बाजी हारने वाले विदित गुजराती आज ईरान के परहम मघसूदलू से समय के दबाव में लगभग बराबर चल रहा मुक़ाबला हार गए । भारत के तीसरे खिलाड़ी अरविंद चितांबरम नें आज फ्रांस के मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेला जबकि ईरान के अमीन तबातबाई नें सर्बिया के अलेक्सी सराना को पराजित किया ।