Sports

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रही है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के आमने सामने हैं। मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स एक बार फिर से चर्चा में आए। उन्होंने विराट कोहली का एक हाथ से जोरदार कैच पकड़ा। बता दें कि मिशेल सैंटनर में न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में सबसे अच्छी फील्डिंग टीम भी है। टूर्नामेंट में शानदार क्षेत्ररक्षण से न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स के साथ केन विलियमसन भी प्रभावित कर रहे हैं। 

ग्रुप चरण के समापन तक न्यूजीलैंड की टीम कुशल कैचिंग लेने में सबसे ऊपर चल रही है। भारत के खिलाफ रविवार को भी न्यूजीलैंड ने आठ कैच पकड़े। पूरे टूर्नामेंट में उनकी कैचिंग दक्षता सबसे ऊपर है। देखें लिस्ट-

 

टीम की कैचिंग दक्षता और छोड़े कैच 
न्यूजीलैंड : 96.0 फीसदी क्लीन कैच, 1 ड्रॉप्ड कैच
दक्षिण अफ्रीका : 88.2 फीसदी क्लीन कैच, 2 ड्रॉप्ड कैच
ऑस्ट्रेलिया : 87.5 फीसदी क्लीन कैच, 2 ड्रॉप्ड कैच
भारत : 77.7 फीसदी क्लीन कैच, 4 ड्रॉप्ड कैच
अफगानिस्तान : 75.0 फीसदी क्लीन कैच, 4 ड्रॉप्ड कैच
इंग्लैंड : 73.3 फीसदी क्लीन कैच, 4 ड्रॉप्ड कैच
बांग्लादेश : 66.6 फीसदी क्लीन कैच, 3 ड्रॉप्ड कैच
पाकिस्तान : 60.0 फीसदी क्लीन कैच, 4 ड्रॉप्ड कैच
लिस्ट से साफ है कि कैचिंग दक्षता के मामले में पाकिस्तान टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर है। यही एक वजह भी है कि वह टूर्नामेंट में एक भी मैच जीते बिना बाहर है। न्यूजीलैंड इस लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। लिस्ट के टॉप 4 टीमें सेमीफाइनलिस्ट भी हैं जिससे पता चलता है कि कैच किस तरह मैच जीतने का जरिया बनता है। 

 

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 30 रन पर ही रन विकेट गंवा दिए। रोहित 15, शुभमन 2 तो कोहली 11 रन ही बना पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 98 गेंदों पर 79 रन बनाए। अक्षर  पटेल ने 61 गेंदों पर 42 तो केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 45 तो रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर स्कोर 249 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लीं।