Sports

खेल डैस्क : लीजेंड्स क्रिकेट लीग के नए संस्करण में न्यूयॉर्क स्ट्राइर्क्स की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पल्लीकेल के मैदान पर अपना विंटेज रूप दिखाया। दुबई जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युवराज ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। बारिश के कारण मुकाबले को 9 ओवर का कर दिया गया था। युवराज ने 28 रन बनाकर स्कोर 85 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी दुबई जायंट्स केवल 64 रन ही बना पाई। 


न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइर्क्स  85-4 (9 ओवर)
न्यूयॉर्क की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में थिरमाने 1 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि वॉल्टन ने 9 गेंदों पर 10 रनों का योगदन दिया। इसके बाद एल्विरो पीटरसन ने कप्तान युवराज सिंह के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पीटरसन ने जहां 18 गेंदों पर 22 रन बनाए तो युवराज ने अपने चिर परिचित अंदाज में 16 गेंद खेलकर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद क्रिस्टियन ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर स्कोर 85 तक पहुंचा दिया।
दुबई की ओर से फिडिल एडवर्ड ने 14 रन देकर 1, लकमल ने 19 रन देकर 1 तो प्रसन्ना ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया। 

 

 

दुबई जायंट्स : 64/3 (9 ओवर)
दुबई की शुरूआत खराब रही। रिचर्ड लेवी महज 5 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। सोलोमोन 6 तो थिसारा परेरा पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद जोनाथन कार्टर ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए। सौरव तिवाड़ी ने जरूरत 16 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुबई को 21 रन से हार झेलनी पड़ी।क


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
एनवाई स्ट्राइकर्स :
अल्विरो पीटरसन, असेला गुणरत्ने, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), युवराज सिंह (कप्तान), चमारा कपुगेदेरा, लाहिरू थिरिमाने, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डैनियल क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, नुवान प्रसाद, राहुल शर्मा
दुबई जाइंट्स : सोलोमन मायर, रिचर्ड लेवी, जोनाथन कार्टर, सौरभ तिवारी, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, थिसारा परेरा, हरभजन सिंह (कप्तान), सीकुगे प्रसन्ना, सुरंगा लकमल, फिदेल एडवर्ड्स

 

क्रिस गेल भी दिखेंगे एक्शन में
बता दें कि लीजेंड्स लीग में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को अलग-अलग टीमों का कप्तान बनाया गया है, जबकि क्रिस गेल और एरोन फिंच जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी स्टार-स्टडेड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह वास्तव में प्रशंसकों के लिए एक सौगात होगी क्योंकि ये खिलाड़ी प्रसिद्धि की तलाश में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।