Sports

जालन्धर : विश्व के सबसे महंगे इंटरटेनमैंट शो में से एक डब्लयूडब्लयूई के नए आंकड़ें आपको हैरान कर सकते हैं। इनमें डब्लयूडब्लयूई स्टार की इनकम बताई गई है। इसमें सबसे ऊपर ब्रोक लैसनर बने हुुए हैं। पिछले लगातार तीन सालों से लैसनर इस लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक लैसनर  इतनी सैलरी ले रहे हैं कि भारतीय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति भी इसके सामने कुछ नहीं। कौन बनेगा करोड़पति शो में जीतने वाले को पांच करोड़ रुपए मिलते हैं, वहीं लैसलर डब्लयूडब्लयूई से इससे करीब 16 गुणा ज्यादा कमा लेते हैं। यानी लैसनर को अभी 12 मिलीयन सैलरी मिलती है जोकि भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 82 करोड़ रुपए बनती है। 
PunjabKesari
पहले इस लिस्ट पर लंबे समय तक जॉन सीना का राज हुआ करता था लेकिन बीते कुछ सालों से फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते वह पहले पायदान से नीचे खिसक गए हैं। हालांकि सीना अभी भी 8.5 मिलीयन सैलरी ले रहे हैं लेकिन यह भी लैसनर से काफी कम है। सैलरी की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोमन रेंज बने हुए हैं। रोमन पांच मिलीयन डॉलर सैलरी ले रहे हैं। उनके बाद रैंडी ऑर्टन का नाम आता है। ऑर्टन खेलते तो कम ही मैच है लेकिन उनकी पर्सनेलिटी ही डब्लयूडब्लयूई का फायदे का काम दे रही है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर एजे स्टाइल 3.5 मिलीयन के साथ बने हुए हैं।
PunjabKesari

फीमेल सुपर स्टार में रौंडा रोजी नंबर वन
PunjabKesari
मैंस में जहां ब्रोक लैसनर सबसे ऊपर बने हुए हैं वहीं फीमेल सुपरस्टार्स में रौंडा रोजी डब्लयूडब्लयूई से सबसे ज्यादा सैलरी ले रही हैं। आंकड़ों मुताबिक उन्हें 1.5 मिलीयन डॉलर (सवा दस करोड़) मिल रहे हैं। उनके बाद पौने चार करोड़ के साथ चार्लेट फ्लेयर बनी हुई है। जॉन सीना से ब्रेकअप के बाद चर्चा में आई निकी बैला इस लिस्ट में साढ़े तीन लाख मिलीयन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर तो एलेक्सा ब्लिस चौथे और मिकी जेम्स 3 लाख मिलीयन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है।